सोलन ब्यूरो (पवन कुमार)
अभी अभी मिली ताजा खबर के अनुसार भाट की हटटी पेट्रोल पंप ⛽ जगह धंसने के कारण मलवे में दब गया है। इलााके में लगातार हो रही बारिश ने अपना सितम ढिखाना शुरू कर दिया है और जगह जगह से लैंड स्लाइड की खबरें आ रही है पर भाट की हट्टी पेट्रोल पंप के धसने की जो खबर आई है उसने लोगो को हिला के रख दिया है। मौके की तस्वीरें देख कर लोग विचलित हो गए और कुदरत के कहर को देख कर सहम गए।