*एक सिद्धू मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो, मैं नहीं डरता नवजोत सिंह सिद्धू

(Chief Editor Ranjeet Pal)

*एक सिद्धू मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो, मैं नहीं डरता’, सिक्योरिटी कम होने पर नवजोत सिंह सिद्धू का पहला बयान*

 

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला जेल से रिहाई के बाद जहां केंद्र सरकार और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं सुरक्षा कम किए जाने के मुद्दे पर भी सिद्धू का दर्द छलका. सिद्धू ने इसे सरकार की साजिश बताया। सिद्धू ने कहा कि मेरी सुरक्षा कम की गई है. पहले एक सिद्धू को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो. आपको बता दें कि शनिवार को ही पंजाब सरकार ने सिद्धू की Z+ सिक्योरिटी में कटौती करते हुए उनकी Y सिक्योरिटी कर दी थी. सिद्धू ने कहा वो मौत से नहीं डरते कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा कम किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं संविधान को अपना ग्रंथ मानता हूं, तानाशाही की जा रही है, जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा मैं घबराता नहीं हूं ना ही मौत से डरता हूं. क्योंकि मैं जो कुछ कर रहा हूं पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं. ‘केंद्र पंजाब में लगाना चाहता है राष्ट्रपति शासन’ सिद्धू ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोकतंत्र बेड़ियों में जकड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है. पंजाब देश की ढाल है जिसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है. साथ ही सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अल्पसंख्यकों के खिलाफ केंद्र सरकार साजिश रचने में लगी हुई है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या पैदा की जाती है. फिर उसको नियंत्रण करने की कोशिश की जाती है. अगर पंजाब को कमजोर करने की साजिश की गई तो खुद भी कमजोर हो जाएंगे। सिद्धू के कड़े तेवर क्या रंग लाते हैं यह तो वक्त ही बताएगा पर सिद्धू ने बाहर आते ही पंजाब की राजनीति में उबाल लाने का काम कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *