नए सत्र का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवम हवन के साथ बड़ोर घाटी के सीबीएसई एफिलेटेड द एसवीएन स्कूल में

सोलन ब्यूरो

सरस्वती पूजा व् हवन के आयोजन से नए सत्र का शुभारम्भ।

कुनिहार

द एसवीएन स्कूल बड़ोरघाटी कुनिहार में हवन का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विधालय चेयरमैन टीसी गर्ग व पुष्पा गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की । विद्यालय के प्रांगन में माँ सरस्वती की पूजा व हवन पण्डित अजय व आशीष वशिष्ठ ने मंत्रोच्चारण के साथ वच्चो को सनातन धर्म के बारे में बच्चो को अवगत कराया। वही विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों ने इस आयोजन में भाग लिया व यज्ञ में आहुति डालकर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की I इसके उपरांत पूजा समाप्त होने के बाद सभी बच्चों व अध्यापकों को प्रसाद वितरित किया गया। विद्यालय के निदेशक लुपिन गर्ग व सोना ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि माँ सरस्वती जो विद्या की देवी है। वह माँ सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे और आप सभी को हर क्षेत्र में उन्नित प्रदान करे। इस मौके पर विधालय प्रधानाचार्य उमा शर्मा एवम अध्यापक कमलेश कुमारी,लालिमा जोशी, शिखा शर्मा, मुकेश रतेवाल, आकाश ठाकुर,पुनम, कृष्णा,शीतल, मधु , कुशुम, सीमा,शांता, दिव्या पांडे , सैमुअल सांगमा व बच्चो सहित अभिवावक गंण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *