*दो दिवसीय मंगला माता मेला बनलगी 24 और 25 अप्रैल* 

*दो दिवसीय मंगला माता मेला बनलगी 24 और 25 अप्रैल*

बनलगी से पवन कुमार की रिपोर्ट

23/04/2023 बनलगी दाडवा

कृष्णगढ़ उप तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाडवा के गांव बनलगी में स्थित मंगला माता मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन सोमवार से किया जाएगा पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर व मंगला यूथ क्लब जतरोग व मेला कमेटी बनलगी ने बताया कि यह मेला वर्षों से आयोजित किया जा रहा है 24 अप्रैल को अंडर-19 जूनियर कबड्डी मैच का आयोजन किया जाएगा 25 अप्रैल को लखदाता के नाम कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा *समापन अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव व दून विधायक चौधरी रामकुमार जी बतौर मुख्य अतिथि* शिरकत करेंगे

मेला कमेटी बनलगी ने बताया कि कबड्डी विजेता को ₹4100 व ट्रॉफी और उपविजेता को ₹3100 व ट्रॉफी दी जाएगी वह दंगल विजेता को ₹8500 और उपविजेता को ₹7100 इनाम दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *