*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*25- अप्रैल- मंगलवार
*===============================*
*1* 100 करोड़ लोग सुन चुके PM मोदी के ‘मन की बात’, 23 करोड़ हैं नियमित श्रोता, IIM रोहतक और प्रसार भारती की स्टडी में खुलासा
*2* केरल में PM मोदी का भव्य स्वागत, कोच्चि में रोड शो में पैदल चले, बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने बरसाए फूल
*3* पीएम मोदी कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो परियोजना को दिखाएंगे हरी झंडी, हर दिन 34,000 लोग यात्रा कर सकेंगे
*4* कर्नाटक चुनाव मोदी के विकास की राजनीति बनाम कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के बारे में: अमित शाह
*5* कर्नाटक में अपने ATM को ढूंढ रही कांग्रेस’, अमित शाह बोले- राज्य को सिर्फ बीजेपी ही सुरक्षित रख सकती है
*6* ‘सबूत है तो कोर्ट क्यों नहीं जाते’, 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार वाले आरोप पर अमित शाह
*7* कर्नाटक में राहुल का बीजेपी पर बड़ा हमला, PM जब भ्रष्टाचार की बातें करते हैं तभी उनके मंच पर चारों तरफ कर्नाटक के 40% वाले नेता खड़े रहते हैं
*8* राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे का दूसरा दिन, हंगल में बोले- भाजपा को 40 नंबर अच्छा लगता है, इस बार आप इन्हें 40 सीटें देना
*9* बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी कर्नाटक में फिर से दूसरी बार सत्ता पर काबिज होगी और सालों से चली आ रहे भ्रम को तोड़ने में कामयाब रहेगी
*10* साल 1985 से कर्नाटक में लगातार दो बार आज तक किसी पार्टी ने लगातार सत्ता में वापसी नहीं की है. यहां हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज रहा है.
*11* भारत-चीन के बीच सैन्य स्तर पर 18वें दौर की बैठक, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने को लेकर बनी सहमति
*12* BJP के खिलाफ संयुक्त मोर्चा की कवायद तेज, बैठक की तैयारी में 19 राजनीतिक दलों के बड़े नेता
*13* पायलट से खींचतान पर गहलोत बोले-हमें आपस में नहीं लड़ाएं, कहा- जनता ने मूड बना लिया है, इस बार सरकार रिपीट होगी
*14* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- वसुंधरा राजे CM फेस हों तो BJP के जीतने की संभावना ज्यादा
*15* दो से ज्यादा बच्चे तो चुनाव लड़ने पर लगे रोक, अजित पवार की केंद्र से मांग
*16* केदारनाथ धाम के आज खुलेंगे कपाट, 25 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर, 7000 तीर्थयात्री पहुंचे
*17* रोमांचक मुकाबले में 7 रन से जीती दिल्ली, हैदराबाद को लगातार 5वें मुकाबले में हराया, अक्षर पटेल का दोहरा प्रदर्शन
*18* कल से बदलेगा मौसम, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, पहाड़ों पर येलो अलर्ट जारी
*19* पाकिस्तान में पुलिस थाने में विस्फोट, 10 लोगों की मौत; 20 से अधिक घायल
*===============================*