श्री सत्य साईं समिति कुनिहार ने बड़े हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया माँ ईश्वराम्मा दिवस l

श्री सत्य साईं समिति कुनिहार ने बड़े हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया माँ ईश्वराम्मा दिवस l

कुनिहार से पवन कुमार की रिपोर्ट

श्री सत्य साईं सेवा समिति कुनिहार ने बाल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आज ईश्वराम्मा दिवस के पावन अवसर पर गणपति एजुकेशनल सोसाइटी कुनिहार के परिसर में विशिष्ट एवं दिव्य बालकों के शिक्षार्थ एवं सेवार्थ एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक सरोवार से जुड़े हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया l इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुनिहार समिति के संयोजक देवीदत्त परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम शुभारंभ भजन संकीर्तन से किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में भगवान की आरती का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के सदस्यों द्वारा विशिष्ट एवं दिव्य बालकों को फल एवं वस्त्र वितरित किए गए lउन्होंने बताया कि समिति हर वर्ष इसी तरह के मानवीय सेवाओं एवं जन कल्याण से जुड़े हुए पुनीत कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करती है l इसी कड़ी के अंतर्गत कुनिहार समिति भी श्री सत्य साईं बाबा द्वारा बताई हुई शिक्षाओं का सक्रिय एवं व्यवहारिक अनुकरण करते हुए की मानव सेवा ही माधव सेवा है, सब से प्रेम करो, सब की सेवा करो, किसी से घृणा ना करो, सबकी सहायता करो के मूल मंत्र मंत्र पर आधारित इस प्रकार के सामाजिक सरोवार से जुड़ी हुई एवं मानवीय सेवाओं के कार्य को करने के लिए सदैव अग्रसर रहती है l इस अवसर पर गणपति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे और इस प्रकार की मानवीय सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ में यह भी बताया कि गणपति एजुकेशन सोसायटी समाज में इस प्रकार के दिव्य एवं विशिष्ट बालकों की सेवा में पिछले 18 वर्षों से निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है l इस अवसर पर समिति के सदस्यों में हीरा दत्त शर्मा, गीताराम , एमएल परिहार, शकुंतला देवी, सुनाता देवी निर्मला देवी, बंती देवी, सोमा देवी एवं विशिष्ट एवं दिव्य बालको से जुड़ी हुई संस्था में कार्यरत सभी कर्मचारी इस अवसर पर सम्मिलित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *