*ग्राम पंचायत बुघार कनैता के मनीराम को नायाब तहसीलदार की तरफ से पटवारी जी ने 5000 फौरी राहत दी गई*
बुघार कनैता से पवन कुमार की रिपोर्ट
15/07/2023
दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में पिछले दिनों बारिश से ग्राम पंचायत बुघार कनैता के गांव पट्टा के मनीराम जी का मकान गिर गया था आज 15/07/2023 को ग्राम पंचायत बुघार कनैता के पटवारी साहब *हार्दिक हितेश व उनके सहायक देवेन्द्र कुमार* मौके पर पहुंचे व मनीराम जी के गिरे हुए मकान का जायजा लिया व रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी
वहीं पटवारी साहब ने नायब तहसीलदार कृष्णगढ की तरफ से 5000 व एक तरपाल फौरी राहत के रूप में मनीराम जी को दिया और राशन के लिए भी कहा पर मनीराम जी ने बताया कि वह पिछले कल ही कुनिहार से राशन लेकर आए हैं
*ग्राम पंचायत बुघार कनैता के मनीराम को नायाब तहसीलदार की तरफ से पटवारी जी ने 5000 फौरी राहत दी गई*
