जब पढ़ते थे तो स्कूल से आजाद होना चाहते थे आज आजाद हुए तो फिर वही जिंदगी जीना चाहते हैं। शिशु निकेतन मॉडल स्कूल सेक्टर 22 से दसवीं पास होने के बाद तकरीबन 30 साल बाद स्कूल के पूर्व स्टूडेंट फिर से मिले

चंडीगढ़ ब्यूरो

शिशु निकेतन मॉडल स्कूल सेक्टर 22 से दसवीं पास होने के बाद तकरीबन 30 साल बाद स्कूल के पूर्व स्टूडेंट फिर से मिले और अपनी यादें ताजा की। चैप्टर 7 सेक्टर 7 में संदीप जुनेजा ने इस गेट टुगेदर पार्टी को आयोजित करने का जिम्मा उठाया और 22 जुलाई 2023 को यह गेट टुगेदर आयोजित की गई। इस गेट टुगेदर को साकार करने के लिए शेखर शर्मा , आशीष, सोनू, संजीव एवम शालिनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोहित शर्मा, शालिनी और आशीष दिल्ली से स्पेशल इस गेट टुगेदर के लिए चंडीगढ़ आए।

हिमाचल से रणजीत पाल ने भी इस मिलन समारोह में शामिल हुए और कहा कि जिंदगी में बहुत दोस्त आएंगे और बहुत दोस्त चले जाएंगे लेकिन स्कूल वाले दोस्त हमेशा याद आएंगे और हमेशा दिल के करीब रहेंगे

इनके अलावा राजीव अग्रवाल, योगेश कौशल, गौरव गर्ग, जतिंदर शर्मा, कबीर, जसपाल राणा, नवल, संदीप देशवाल, अंकुर गुप्ता, सतीश वर्मा, संजीव शर्मा, सोनू गोयल, आशुतोष वालिया, संदीप जुनेजा, नीलम, लखबीर कौर, रीमा आदि ने इस समारोह में सम्मिलित हुए और स्कूल के हसीन पलों को पुराने सहपाठियों के साथ याद करते हुए कहा

फिर से काश वही तकदीर मिल जाए जिंदगी के बहुत सारे हंसी पर मिल जाए बैठ चल आज फिर से क्लास की लास्ट बेंच पर शायद वो पुराने दोस्त मिल जाए।

अंत में सभी ने फिर से इस तरह के आयोजन करने की बात कही और जो इसमें सम्मिलित नहीं हो सके उनको भी अगली बार इसमें सम्मिलित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *