सोलन ब्यूरो
कुनिहार से चंडी मार्ग पर गंबर पुल का रास्ता हुआ अवरुद्ध
भारी बारिश एवं लैंडस्लाइड के चलते कुनिहार से चंडी के रास्ते में गंबरपुर पर भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है और रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
काफी गाड़ियां भी पुल पर फांसी हुई है।।
प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। प्रशासन ने जल्दी ही राहत कार्य शुरू करने का आश्वासन दया है।