डुमेहर कुनिहार मार्ग पर पपलोटा कैंची मोड़ के समीप एक कार नंबर HP03B0342 पल्टा खा कर नीचे सड़क पर गिरी

न्यूज4u अर्की ब्यूरो:

आज शाम  डुमेहर कुनिहार मार्ग पर पपलोटा कैंची मोड़ के समीप एक कार नंबर HP03B0342 पल्टा खा कर नीचे सड़क पर गिर गई जिसमें सवार दोनो व्यक्तियों को चोट आई और उन दोनो को कुनिहार हॉस्पिटल भेज दिया गया है। खबर अनुसार दोनो को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने कार को साइड पर

खड़ा किया ताकि कोई और गाड़ी अंधेरे में इस गाड़ी से टकरा के दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए। न्यूज4u की टीम सलाम करती है उन स्थानीय लोगो का जिन्होंने समय रहते चोटिल लोगो को सहायता  प्रदान कर मानवता का परिचय दिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *