*पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल 2 गैंगस्टरों का गोइंदवाल जेल में कत्ल कर दिया गया है। यहां शनिवार को गैंगवार हुई। जिसमें मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई, जबकि केशव की हालत गंभीर है। तीनों के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया गया है। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि जेल से लाए गए तीनों जख्मियों में 2 की मौत हो चुकी थी जबकि तीसरे की हालत गंभीर है।*
*Breaking : जेल में भिड़े सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी, मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों की मौत, मोहना और तुफान सिंह की मौत*
