मणिकर्ण की हुड़दंगी के बाद हिमाचल पुलिस की निगरानी पर भडक़े, राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जमकर लगाए नारे

मणिकर्ण की हुड़दंगी के बाद हिमाचल पुलिस की निगरानी पर भडक़े, राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जमकर लगाए नारे

पंजाबी युवकों ने गरामोड़ा में रोका एनएच, मणिकर्ण की हुड़दंगी के बाद पुलिस की निगरानी पर भडक़े, जमकर लगाए नारे

मणिकर्ण में खालिस्तान के नाम पर नारेबाजी, हुड़दंगी और तोडफ़ोड़ के बाद पंजाब के युवकों ने पुलिस की निगरानी का भी विरोध शुरू कर दिया। बिलासपुर सीमा पर पड़ोस के युवकों ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर धरना दिया और हिमाचल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान गरामोड़ा में एनएच से गुजरने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी युवकों किसी की भी नहीं सुनीं। बताया जा रहा है कि इस चक्का जाम का कारण मणिकर्ण में हुए युवकों की पिटाई को लेकर है। स्वारघाट के साथ लगते गरमोड़ा में एनएच पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नयनादेवी के डीएसपी विक्रांत और एसएचओ स्वारघाट देवानंद शर्मा ने युवकों को समझाकर जाम खुलवाया। वहीं, इसके बाद हिमाचल और पंजाब पुलिस की संयुक्त तौर पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश में आने वाले इस तरह के बिगड़ैल बाइकर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बॉर्डर एरिया पर दोनों राज्यों की पुलिस आपस में सहयोग कर इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

इस बैठक में पंजाब राज्य के जिला रूपनगर के पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी और प्रदेश के पुलिस थाना स्वारघाट के एसएचओ और पंजाब पुलिस के पुलिस थाना कीरतपुर साहिब के एसएचओ गुरविंदर सिंह मौजूद रहे। पंजाब राज्य के रूपनगर के पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने कहा कि जो अफवाहें चल रही हैं, वह बिलकुल गलत है। हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों में दर्शनों के लिए जो संगत जा रही है वे पूरी श्रद्धा के साथ जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस, हिमाचल पुलिस का पूरा सहयोग करेगी। साथ ही इस तरह की गतिविधियों पर बॉर्डर एरिया में भी कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी को भी इस तरह की सूचना मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *