सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करी में पकड़े गए तस्करों की 86 लाख रूपए की सम्पति जब्त की गई है

Oplus_16908288

सोलन पुलिस ने NDPS ACT के तहत पुलिस थाना परवाणू में दर्ज किये गए 01 मामले में की जा रही फाइनेंसियल इन्वेस्टीगेशन के दौरान उक्त मामले में संलिप्त आरोपियों/सहयोगियों की लगभग 86 लाख रूपए की सम्पति जब्त की गई है जिसमे मकान, जमीन ,प्लॉट्स, लग्जरी गाड़ी व नकदी आदि शामिल है । गत माह में आरोपी रॉकी कुमार को 25 ग्राम चिट्टे सहित परवाणू से पकड़ा गया था, जिसकी सप्लाई वह संदीप नामक व्यक्ति से करता था। जांच में संदीप को इस नेटवर्क का मुख्य किंगपिन पाया गया, जो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल में लंबे समय से सक्रिय था। सोलन पुलिस ने पिछले एक वर्ष में 32 आरोपियों की ₹9 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। बीते दो वर्षों में 206 केस दर्ज कर 431 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 137 बड़े अंतरराज्यीय सप्लायर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *