- मोहाली में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, शादी को केवल ढाई महीने हुए थे
मोहाली, 11 नवम्बर 2025:
मोहाली के जगतपुरा स्थित अंब साहिब कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32 वर्षीय रवि नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी राधिका (28) की हत्या कर दी। घटना सोमवार, 10 नवम्बर की शाम की है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और रवि शराब के नशे में था।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि झगड़े के दौरान रवि ने राधिका पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि रवि अक्सर शराब पीता था और शादी के बाद से दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। दोनों की शादी को अभी केवल ढाई महीने ही हुए थे।
घटना के बाद राधिका का शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला। उसके सिर, चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि हत्या किसी भारी वस्तु, संभवतः लोहे की रॉड से की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद रवि को उसी रॉड के साथ घर के बाहर देखा गया था।
सोमवार शाम करीब 6 बजे पड़ोसियों ने रवि के कपड़ों पर खून के निशान देखकर कॉलोनी प्रधान को सूचना दी। प्रधान ने पुलिस को बुलाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस टीम रात को मौके पर पहुंची, लेकिन घर के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद वे लौट गए।
अगली सुबह मंगलवार को जब घर के अंदर कोई हलचल नहीं हुई तो स्थानीय डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने राधिका को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को आधिकारिक तौर पर सूचित किया गया। रवि को मौके से गिरफ्तार कर फेज़ 11 थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
राधिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, रवि पेशे से ड्राइवर है और दोनों बिहार के रहने वाले हैं। घटना के समय रवि का बड़ा भाई, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है, घर में ही मौजूद था।
रवि को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
—
